Advertisement

किसान प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- हम हालात समझते हैं, बातचीत से सुलझे मामला

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है । वहीं कृषि कानूनों से जुड़ी हुई याचिकाओं पर सुनवाई...
किसान प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- हम हालात समझते हैं, बातचीत से सुलझे मामला

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है । वहीं कृषि कानूनों से जुड़ी हुई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने किसान प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है। साथ ही अब सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हालात को समझते है और हम चाहते हैं कि बातचीत से मामले को सुलझाया जाए।

सीजेआई एस ए बोबडे ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि किसान प्रदर्शन पर कब सुनवाई  होनी है? तुषार मेहता ने कहा अभी तारीख तय नहीं हुई है। साथ ही कहा कि दूसरे मामलों के साथ इसको मत सुनिए। सीजेआई ने कहा हम इसको दूसरे मामलों के साथ इसलिए सुनना चाहते है कि क्योंकि प्रदर्शन को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकला है। अब सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी।
सीजेआई ने कहा हम सभी मामलों पर एक साथ सोमवार को सुनवाई करेंगे और अगर उस दिन अटॉर्नी जनरल मामले को टालने की मांग रखते है तो सुनवाई टाल दी जाएगी। कोर्ट भी चाहता है कि बातचीत से हल निकाला जाए।

सीजेआई एस ए बोबडे ने कहा कि किसानों के विरोध के बारे में स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। एजी के के वेणुगोपाल ने कहा कि इस बात की अच्छी संभावना है कि पार्टियां निकट भविष्य में किसी नतीजे पर पहुंच सकती हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad