संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के बेटे की शादी होने जा रही है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं यह खबर मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महेश शर्मा से प्रश्न पूछने शुरू कर दिए। उन्होंने ट्वीट किया कि नोटबंदी और नकदी मिलने के लिए हो रही परेशानी और नकदी की सीमा के बीच महेश शर्मा शादी के खर्चों का भुगतान कैसे कर रहे हैं।
इन सवालों पर महेश शर्मा ने भी कोई सौहार्द नहीं बरता और उतनी ही तल्खी से ट्विट कर जवाब दिया कि अपनी जानकारी दुरुस्त करें मेरे बेटे की शादी है और हां सारा भुगतान बैंक के जरिये ही किया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट कर पूछा था, बीजेपी सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी हो रही है। क्या सारा भुगतान चेक के जरिये हो रहा है? क्या उन्होंने शादी के खर्चों को 2.5 लाख से कम रखा है? उन्होंने अपने नोट कैसे बदलवाए?