Advertisement

पंजाब के तरनतारन में पटाखों से भरी ट्रॉली में विस्फोट, 2 की मौत

पंजाब के तरनतारन में शनिवार को धार्मिक आयोजन के दौरान पटाखों की ट्रॉली में विस्फोट हो गया। इस घटना में...
पंजाब के तरनतारन में पटाखों से भरी ट्रॉली में विस्फोट, 2 की मौत

पंजाब के तरनतारन में शनिवार को धार्मिक आयोजन के दौरान पटाखों की ट्रॉली में विस्फोट हो गया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार की दोपहर तब हुआ, जब नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालु बाबा दीप सिंह के जन्मस्थान टाहला जा रहे थे। इस कार्यक्रम में आतिशबाजी के लिए ही ट्रॉली में पटाखे रखे गए थे।

तरनतारन एसएसपी ने पहले इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी दी थी, लेकिन अब अमृतसर रेंज के आईजी ने सुधार करते हुए 2 लोगों के मारे जाने की बात कही।

जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुविंड से तरनतारन में एक नगर कीर्तन निकाला जा रहा था जो बाबा दीप सिंह के जन्मदिन को समर्पित था। इस दौरान नगर कीर्तन में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। नगर कीर्तन में धमाके के कारण अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है

मामले की जांच जारी

धमाका कैसे हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतकों और घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई। वहीं धमाके की खबर मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जो मामले की जांच कर रहे हैं।

पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा है तरनतारन

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक,  धमाका क्यों हुआ, इसकी जांच जारी है। तरनतारन पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में धमाके के पीछे आतंकी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस आधार पर भी घटना की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad