उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसे में पलवल-गाजियाबाद ईएमयू के चालक की मौत हो गई तथा ट्रेन का सहचालक और एक्सप्रेस ट्रेन का गार्ड घायल हो गया। उन्होंने कहा, ‘मंगलवार सुबह कोहरा था और ईएमयू का चालक संभवत: सिग्नल नहीं देख पाया और ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी। शर्मा ने कहा कि आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। हादसे की वजह से कम से कम 15 ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को देख रहे हैं। रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ट्रेनों के यात्री सुरक्षित हैं।
पलवल के पास ट्रेनों की टक्कर, चालक की मौत
हरियाणा के पलवल के पास मंगलवार को कोहरे के बीच एक लोकल टेन लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेस से टकरा गई जिससे एक टेन के चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement