न्यायालय ने इस अग्निकांड के मामले में अंसल बंधुओं की सजा उनके द्वारा जेल में अब तक बिताई गई अवधि तक सीमित की। इस अग्निकांड में 59 व्यक्ति मारे गए थे। अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अंसल बंधुओं द्वारा जमा कराई गई जुर्माने की 60 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल दिल्ली सरकार करेगी।
उपहार अग्निकांडः अंसल बंधुओं पर 30-30 करोड़ का जुर्माना
उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में अदालत ने उद्योगपति सुशील और गोपाल अंसल को 30-30 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement