Advertisement

यूपीएससी प्रमुख का वेतन तीन गुना बढ़ाया गया

केंद्रीय लोकसेवा आयोग :यूपीएससी: के अध्यक्ष की मासिक तनख्वाह लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई है।
यूपीएससी प्रमुख का वेतन तीन गुना बढ़ाया गया

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यूपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों की वेतनवद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नए नियमों के अंतर्गत अब अध्यक्ष को प्रतिमाह 2,50,000 लाख रूपये और सभी सदस्यों को प्रत्येक माह 2,25,000 रूपये वेतन प्राप्त होगा।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की खातिर वेतनवृद्धि जरूरी थी। इसके चलते सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हुआ है।

उन्होंने बताया कि यूपीएससी प्रमुख का वेतन अब कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होगा जबकि सदस्यों का मासिक वेतन सचिव स्तर के अधिकारी के वेतन के बराबर होगा।

अब तक यूपीएससी के अध्यक्ष को 90,000 रूपये मासिक वेतन प्राप्त होता था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad