यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी ने हाल ही में पहलगाम में सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की। दोनों ने पहले 20 मार्च को जयपुर के रजिस्ट्रार दफ्तर में विवाह का रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। अब दोनों का वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली में हुआ। रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई राजनेता शामिल हुए।
Delhi: Vice President M Venkaiah Naidu, Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan and Union Minister Ravi Shankar Prasad attended the wedding reception of 2015 civil services examination topper Tina Dabi & second topper Athar Aamir-ul-Shafi Khan. pic.twitter.com/lhRtH4pN4F
— ANI (@ANI) April 14, 2018
टीना दिल्ली की रहने वाली हैं और हिंदू परिवार से हैं, जबकि अतहर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं और मुस्लिम समुदाय से हैं, लेकिन दोनों ने अपने मोहब्बत के बीच धर्म को नहीं आने दिया। टीना और अतहर की प्रेम कहानी 3 साल चली और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनके परिवार ने भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार कर लिया। शायद यही वजह है कि टीना और अतहर को घर वालों के साथ-साथ पूरे देश भर से शुभकामनाएं मिल रही है।