नायडू ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसपर कोई चर्चा और बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा, हम वाकई हैरत में है कि कुछ लोग तथाकथित प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं जिनको आतंकवादियों से हमदरदी है। वह हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर है, कैसे कोई भारतीय एेसे लोगों का साथ दे सकता है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में संकट तुरंत का घटनाक्रम नहीं है।
उन्होेंने कहा, कश्मीर मुद्दा बहुत लंबे वक्त से है। हमें इसका दीर्घकालिक समाधान तलाशना है और आतंकवाद तथा हिंसा किसी भी रूप में और कोई भी करे स्वीकार्य नहीं है। नायडू ने कहा, जहां तक सरकार का संबंध है, हम बहुत स्पष्ट हैं कि सरकार एेसी कोई भी गतिविधि को बर्दाशत नहीं करेगी। लेकिन आपके पास इतने पुराने मुद्दे का एक रात में या तैयार समाधान नहीं हो सकता है। सरकार इससे निपटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक तरीके ही अपनाएगा। एजेंसी