Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नोट बंदी के खिलाफ प्रस्ताव, कांग्रेस और वामदल पीछे हटे

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में नोटबंदी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि उसे कांग्रेस और वामदलों का समर्थन हासिल नहीं हुआ जो राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार द्वारा किये गये फैसले का विरोध करते हुए उसके साथ हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नोट बंदी के खिलाफ प्रस्ताव, कांग्रेस और वामदल पीछे हटे

राज्य राजनीति में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ टकराव ने कांग्रेस और वामदलों को इस प्रस्ताव का समर्थन करने से उन्हें रोक दिया। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। कांग्रेस और वामदलों ने दावा किया कि वे इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकते थे क्योंकि तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले की वापसी चाहती हैं जबकि वे इसे लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं।

तृणमूल सरकार ने सोमवार को नोटबंदी पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिसे संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने पेश किया था। यह चर्चा आज भी जारी रही।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद कल सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad