दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर उस समय लोग सन्न रह गए जब एक महिला ने आज दोपहर में अपनी ही अवयस्क बेटी पर ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क दिया। यह महिला उन्नाव गैंग रेप की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रही थी।
सफदरजंग अस्पताल के बाहर हुई घटना
उन्नाव गैंग रेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में कल मध्य रात्रि को मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव उत्तर प्रदेश में उसके गांव ले जाया गया। शव भेजे जाने के करीब एक घंटे बाद इस महिला ने सफदरजंग अस्पताल के बाहर अपनी बेटी पर ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क दिया। महिला पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रही थी।
उन्नाव रेप पीड़िता की कल रात मौत हो गई
उन्नाव गैंग रेप पीड़िता को पिछले दिनों आरोपियों ने उस समय आग के हवाले कर दिया जब वह कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रही थी। वह आग से 90 फीसदी जल गई। इलाज के लिए उसे पहले लखनऊ के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया था। जहां कल रात उसकी मौत हो गई।