नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा ने 100 में 99.6 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किए हैं। रक्षा ने 500 में से 498 अंक अर्जित किए। कुलमिलाकर रक्षा के केवल दो अंक ही कटे हैं।
Raksha Gopal scores 99.6% in #CBSEclassXII , is all India topper pic.twitter.com/77XtVXRWct
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
रक्षा ने लोगों का भ्रम दूर किया
अधिकतर मैथ्स या सांइस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को टॉपर बनते देखा गया है। लेकिन इस बार की टॉपर रक्षा गोपाल कला संकाय से आती हैं। रक्षा गोपाल ने लोगों के इस भ्रम को भी दूर किया है कि आर्ट्स वाले कभी टॉप नहीं कर सकते। रक्षा ने दिखाया है कि आर्ट्स स्ट्रीम से भी बेहतर परिणाम लाए जा सकते हैं।
I still can't believe the result, my aim was to do well,din't expect to top: Raksha Gopal, #CBSEclassXII topper pic.twitter.com/5MHHr2rPpG
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
अपने करियर के संबंध में रक्षा ने मीडिया को बताया कि वे पॉलिटिकल साइंस से एमए करना चाहती हैं।
रक्षा गोपाल का यह निर्णय एक बड़े उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है, जहां लोग 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस को तवज्जो देते हैं वहीं इन्होंने समाजिक विज्ञान जैसे विषय को आगे की पढ़ाई के लिए चुना है।