मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए अब मोबाइल ऑपरेटर को अपना बायोमैट्रिक देना जरूरी नहीं पड़ेगा। अभी तक लिंक कराने के लिए मोबाइल ऑपरेटर को अपना बायोमैट्रिक देना जरूरी था। लेकिन अब UIDAI ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। UIDAI ने ट्वीट पर यह जानकारी दी है कि उपभोक्ताओं को 1 दिसंबर तक बायोमैट्रिक देने की आवश्यकता नहीं है।
इसलिए जिन उपयोगकर्ताओं ने अभी तक मोबाइल को आधार से लिंक नहीं किया है वह 1 दिसंबर तक का इंतजार कर सकते हैं।
UIDAI के मुताबिक यूजर्स के पास अधिकार है कि वह बिना सिम कार्ड रिटेलर को अपने फिंगरप्रिंट दिए इसे लिंक करा सकेंगे।
@VodafoneIN @airtelindia @ideacellular @Aircel @RelianceMobile @tata_comm @MTNLOfficial @MTS_India @BSNLCorporate @reliancejio https://t.co/whmffXhTRj
— Aadhaar (@UIDAI) 3 November 2017
UIDAI की ट्वीट के अनुसार 1 दिसंबर 2017 के बाद उपभोक्ता घर बैठे ओटीपी (OTP) के जरिए ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकेंगे। मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से मिले एसएमएस के जरिए इसे लिंक किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से बायोमैट्रिक देने की जरूरत नहीं होगी।
By 1 Dec 2017, you can also choose to verify your mobile SIM with Aadhaar without giving your biometrics to Telecom Service Providers. pic.twitter.com/zcCKYbYgwP
— Aadhaar (@UIDAI) 2 November 2017
मोबाइल को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2018 है। इस दौरान सभी मोबाइल यूजर्स को मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा।