Advertisement

यूपी में भाजपा विधायक ने टोल प्‍लाजा कर्मी को मारा थप्‍पड़

देशभर में एक ओर मोदी सरकार लाल बत्‍ती हटाकर वीआईपी कल्चर को खत्म कर रही है वहीं दूसरी तरफ उसके कुछ नेताओं की दादागिरी भी आए दिन सामने आ रही है। ताजा मामला सीतापुर के भाजपा विधायक का है। विधायक राकेश राठौर ने कुछ विलंब होने की वजह से टोल प्‍लाजा कर्मियों को चांटा रसीद कर दिया।
यूपी में भाजपा विधायक ने टोल प्‍लाजा कर्मी को मारा थप्‍पड़

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में टोल प्लाज़ा कर्मियों के साथ विधायक की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में राठौर को टोल प्लाज़ा कर्मी पर हमला करते और थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। क्योंकि वह कर्मचारी विधायक के स्टाफ से बहस कर रहा था।

घटना बरेली के निकट नेशनल हाईवे पर हुई, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुई। विधायक की नाराज़गी की वजह यह थी कि उन्हें और उनके काफिले को टोल पार करने में 10 सेकंड का इंतज़ार करना पड़ा। विधायक के स्टाफ ने कथित रूप से टोल की रकम देने से इंकार किया था और बिना भुगतान किए टोल पार कर जाना चाहते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad