ओडिशा के कालाहांडी के रहने वाले दाना मांझी की लाश ढोंती तस्वीरें सोशल मीडिया और दुनिया भर की मीडिया में वायरल हो गईं तब बहरीन के शेख ने उनकी मदद करने का प्रस्ताव रखा था। मदद पाकर दाना उत्साहित थे। बहरीन के शेख के अलावा दाना की मदद के लिए एक एनजीओ भी सामने आया है।
चेक हासिल करने के बाद दाना ने कहा कि अब उनकी मंशा है कि उनकी बेटी को शिक्षा मिल सके। बता दें कि एक एनजीओ भी दाना मांझी की मदद के लिए आगे आया है। दिल्ली के फाइव स्टार होटल अशोक में दाना मांझी को लेकर कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नाम की एनजीओ के लोग पहुंचे। बता दें कि दाना यहां भी अपने उन्हीं कपड़ों में नज़र आए जैसा कि उन्हें तस्वीरों में देखा गया था।
दाना मांझी के बच्चों को कलिंगा इंस्टीट्यूट एनजीओ ने अपने संस्थान में पढ़ाने का फैसला किया है। मांझी के तीन बच्चे 13 साल की चांदनी, 7 साल की सोनई और 4 साल की प्रमिला है। दाना मांझी ओडिशा के उस इलाके के रहने वाले हैं, जहां पर बारिश काफी कम होती है। यहां अकाल और सूखे के चलते जंगल और जमीन से वंचित आदिवासियों को गरीबी का जीवन जीना पड़ रहा है।