स्थानीय लोगों के मुताबिक मुहल्ले के लोग कुएं के पास स्नान करने के लिये गये। उसके बाद उन्हें पता चला कि कुएं से तेल की गंध आ रही है। जब लोगों ने कुएं से पानी निकाला तो पता चला कि पानी की जगह डीजल निकल रहा है।
कुएं से तेल निकलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेल की निकासी पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने सूचना के बाद मामले की जांच के लिये घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा है। इलाके के लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में उनके घरों से भी पानी में तेल की गंध आ रही थी जिसके बाद प्रशासन ने पानी के टैंकर की मांग की गयी थी।
चमत्कार : बिहार के गया में कुएं से निकलने लगा डीजल
बिहार के गया जिले में कुएं से तेल निकलने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक रामपुर थाना क्षेत्र के गंगोबिगहा मुहल्ले के लोगों को अचानक जब यह पता चला कि कुएं से पानी की जगह डीजल निकल रहा है। तो वहां सनसनी मच गई।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement