सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब इंदौर लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने मानपुर के पास चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान दो कंटेनरों को जांच के लिए रोका गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि दोनों कंटेनरों से 1800-1800 पेटी विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।
आबकारी विभाग ने कंटेनर के ड्राइवर जगतसिंह और हेमंत निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा से यह शराब इंदौर के रास्ते गुजरात के किसी शहर में सप्लाई होने के लिए जा रही थी। गुजरात में शराबबंदी होने की वजह से अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जो वहां शराब की सप्लाई कर रहा है। आबकारी विभाग का दल अब इस पूरे रैकेट के सूत्र तलाशने में जुट गया है।