Advertisement

4 करोड़ की शराब हरियाणा से इंदौर के जरिए भेजी जा रही थी गुजरात

मध्य प्रदेश के इंदौर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कंटेनर में 3600 पेटी शराब जब्त की। शराब हरियाणा से भरकर इंदौर के जरिए गुजरात भेजी जा रही थी। जब्त की गई शराब की कीमत करीब चार करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
4 करोड़ की शराब हरियाणा से इंदौर के जरिए  भेजी जा रही थी गुजरात

सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब इंदौर लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने मानपुर के पास चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान दो कंटेनरों को जांच के लिए रोका गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली।

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि दोनों कंटेनरों से 1800-1800 पेटी विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।

आबकारी विभाग ने कंटेनर के ड्राइवर जगतसिंह और हेमंत निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपी बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा से यह शराब इंदौर के रास्ते गुजरात के किसी शहर में सप्लाई होने के लिए जा रही थी। गुजरात में शराबबंदी होने की वजह से अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जो वहां शराब की सप्लाई कर रहा है। आबकारी विभाग का दल अब इस पूरे रैकेट के सूत्र तलाशने में जुट गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad