जिसमें से महज 1,350 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बरामद की जा सकीं।
चाेेरों के हाथ की इस सफाई का खुलासा एनसीआरबी ने किया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 719 करोड़ रुपये की चोरी राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज की गई, लेकिन दिल्ली पुलिस केवल 125 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बरामद कर सकी जोकि महज 17.5 प्रतिशत है।
वर्ष 2015 में चोरी की कुल संपत्तियों का 50 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से रहा जहां 4,533 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किया और पुलिस द्वारा इसमें से केवल पांच प्रतिशत बरामद किया जा सका। भाषा एजेंसी