जून के आखिरी सप्ताह में अशफाक के छोटे भाई को मैसेज मिला जिसमें बताया गया कि वह आईएस से जुड़ने चला गया है और वापस नहीं आना चाहता। इसमें लिखा कि अम्मी और अब्बू का ध्यान रखना। उसके पिता अब्दुल मजीन ने छह अगस्त को एफआईआर लिखाई। इसमें हनीफ, केरल के एक स्कूल टीचर अब्दुर रशीद, नवी मुंबई के रहने वाले अरशी कुरेशी और कल्याण के रहने वाले रिजवान खान को नामजद कराया गया। इन पर अशफाक को आईएस को झुकाने का आरोप लगाया गया। अब्दुर रशीद भी सीरिया गया है।
अशफाक का परिवार बरेलवी पंथ से संबंध रखता है। एफआईआर में लिखा है कि मेरे बेटे का झुकाव अहल ए हदीस की ओर था और वह 2014 में कंवर्ट हो गया था। उसने अप्रेल 2014 में शादी की। अशफाक ने शादी के बारे में बाद में बताया। अशफाक का एक भाई और एक बहन भी है। यह साफ नहीं हो पाया कि वह पत्नी को जबरदस्ती ले गया या फिर वह मर्जी से गई। मजीद ने पुलिस को बताया कि साल 2014 में उसने गाने सुनना, टीवी देखना बंद कर दिया था। उसने दाढ़ी रखना शुरू कर दिया था।