Advertisement

गली-गली की सफाई मेरी ड्यूटी नहीं, सहयोग नहीं मिला तो पद छोड़ दूंगी : किरण बेदी

पुडुचेरी में स्वच्छ मिशन में सहयोग न मिलने पर उप-राज्यपाल किरण बेदी ने पद छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैं बतौर उप-राज्‍यपाल यहां पर एक मिशन के तहत आई हूं न की जॉब करने। पुडुचेरी को साफ करने के मिशन में मेरा साथ नहीं दिया गया, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी।
गली-गली की सफाई मेरी ड्यूटी नहीं, सहयोग नहीं मिला तो पद छोड़ दूंगी : किरण बेदी

बेदी ने मेडिकल संस्‍थान जिपमर स्टूडेंट काउंसिल की ओर से आयोजित किए गए रोड सेफ्टी मैराथन में शहर में सफाई की हालत पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैंने अब तक 20 जगहों का दौरा किया है और इनमें कुछ अधिकारियों को छोड़ बाकी सभी अधिकारी सफाई में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसा रवैया निराशाजनक है।

नाराज बेदी ने कहा, 'यह उप-राज्यपाल की ड्यूटी नहीं है कि वह गली-गली की सफाई करे बल्कि यह लोगों की और अधिकारियों की ड्यूटी है कि वह राज्य को साफ रखने में मदद करें।'  मई के आखिर में उप-राज्यपाल बनीं पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस तरह का असहयोग हमेशा नहीं चलेगा। वह उम्मीद कर रही हैं कि इस महीने के अंत तक बदलाव जरूर दिखेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad