Advertisement

नोटबंदी से अब भी राहत नहीं, बैंक की कतार में खड़े बुजुर्ग की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रुपये निकालने के लिये बैंक के आगे कतार में खड़े एक बुजुर्ग की ग़श खाकर गिरने से मृत्यु हो गयी। नोटबंदी के करीब 48 दिनों बाद भी देश में हालात सामान्‍य नहीं हो पाए हैं। बैंकों और एटीएम के बाहर लगी कतारेंं इसकी गवाही दे रही हैं।
नोटबंदी से अब भी राहत नहीं, बैंक की कतार में खड़े बुजुर्ग की मृत्यु

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के हतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के निवासी गरजू चौधरी :70: सोमवार को सहतवार कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालने गये थे। वह कतार में खड़े थे, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गये और उनकी तत्काल मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि कतार में खड़े अन्य लोगों के हस्तक्षेप से बैंक शाखा प्रबन्धक ने मृतक की पत्नी को धन का भुगतान कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एऩ. एस. ने बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित उपजिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad