Advertisement

मोदी को चेतावनी दी, भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता

पाकिस्तान की सीमा से सटे दीनानगर के गांव कुंडे केसल और पठानकोट के गांव बमियाल में दो गुब्बारे मिलने से सनसनी फैल गई। इन गुब्बारों के साथ एक संदेश भी मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी दी गई है कि भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता।
मोदी को चेतावनी दी, भारत कभी पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ सकता

दीनानगर के गांव कुंडे केसल में मिले गुब्बारे के साथ एक उर्दू में लिखी चिट्ठी भी थी। गांव के नंबरदार चन्नण सिंह ने बताया कि गुब्बारा मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। इसमें उर्दू में लिखा गया है कि मोदी सुन लें,  अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं-सैयद सलाहूद्दीन। दीनानगर के एसएचओ कुलविंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है।

बमियाल में एक गुब्बारा जसपाल भप्पी और राजेश कुमार के हाथ लगा। इसके साथ भी एक चिट्ठी थी। इसमें लिखा था-मोदी सरकार सुन ले, इंडिया कभी जंग नहीं लड़ सकता-पाकिस्तानी अवाम।

नरोट जैमल सिंह के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुब्बारों की जांच शुरू कर दी है। पहले भी बॉर्डर पर इस तरह के गुब्बारे और कबूतर आते रहे हैं। पिछले साल पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर कस्बे में आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। हमले में एसपी समेत सात 7 लोगों की मौत हो गई थी।

बीते बुधवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए। स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए PoK में आतंकियों के 7 कैंप तबाह कर दिए। करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए थे। आतंकियों को बचाने के चक्कर में इस स्ट्राइक में 2 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। सर्जिकल अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad