Advertisement

पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन मियां का सरेंडर

बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में फरारी काट रहे लड्डन मियां ने गुरुवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लड्डन मियां को पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है। सीवान में राजदेव रंजन की हत्या के बाद से ही पुलिस को लड़डन मियां की तलाश थी।
पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड में शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन मियां का सरेंडर

पुलिस ने पहले ही इस मामले में पिछले सप्‍ताह पांच शूटरों को गिरफ़तार किया था। जिन्होंने कबूल भी किया था कि वे हत्या में शामिल थे। इसमें मुख्य अभियुक्त रोहित कुमार हैंं, जिसने हत्या की सुपारी ली थी। सीवान के एसपी सौरभ शाह ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार सारे आरोपियों के तार लड्डन मियां से जुड़ेे हुए हैं। पुलिस कोर्ट से लड्डन मियां की रिमांड मांगेगी। लड्डन मियां से पूछताछ के बाद कुछ और रहस्‍यों पर से पर्दा उठ सकता है। लड्डन मियां की गिरफ्तारी से राजदेव मर्डर केस में शहाबुद्दीन के संबंध को लेकर बने रहस्‍य से पर्दा उठ सकता है। हत्या किस वजह से की गई इसका भी पता चल सकेगा।

गौर हो कि सीवान में गत 13 मई की शाम 'हिन्दुस्तान' दैनिक अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के वक्त वह कार्यालय से वापस लौट रहे थे। एक गोली राजदेव के सिर में जबकि दूसरी उनकी गर्दन में लगी। गोली मारने के बाद अपराधी फौरन वहां से फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हालत में पुलिस राजदेव को अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad