त्यागी को 12 वीवीआइपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपये रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके चचेरे भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खेतान को भी 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने त्यागी की गिरफ्तारी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा इससे वायुसेना की प्रतिष्ठा को ‘नुकसान’ पहुंचा है। मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि प्रत्येक भारतीय नागरिक कानून के शासन में भरोसा करता है और उचित प्रक्रिया जारी है। जो भी अंतिम फैसला होगा, हम उसे मानेंगे।