Advertisement

तिहाड़ में सेंध लगाकर दो कैदी फरार, एक पकड़ा गया

चार्ल्‍स शोभराज और फूलन देवी के हत्‍यारे शेर सिंह राणा की तर्ज पर दो कैदी तिहाड़ की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को चकमा देने में कामयाब रहे। इनमें एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा फरार है। तिहाड़ में सेंध लगने की घटना से दिल्‍ली पुलिस और गृह मंत्रालय में हड़कंप मच गया है।
तिहाड़ में सेंध लगाकर दो कैदी फरार, एक पकड़ा गया

नई दिल्‍ली। देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवालिया निशान लग गया है। करीब 18-19 साल के दो कैदी तिहाड़ जेल की दीवार में सेंध लगाकर दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। इसमें से एक पुलिस की पकड़ में आ गया है जबकि दूसरा अभी भी फरार है। कई खबरों में तिहाड़ के भीतर करीब 10 फीट की सुरंग बनाकर कैदियों के फरार होने का दावा किया जा रहा है जबकि पुलिस सिर्फ जेल की दीवार में छेद होने की बात कह रही है।  

रविवार को गिनती के दौरान जब फैजान और जावेद नाम के दो कैदी नहीं मिले तो पुलिस ने जोर-शोर से इनकी छानबीन शुरू की। फैजान को तिहाड़ जेल के नजदीक नाले के पास पकड़ा गया, जबकि जावेद भागने में सफल गया।इसी दौरान तिहाड़ में लगी उस सेंध का पता चला जिसे खोदकर वह दोनों फरार हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कैदियों ने पहले तिहाड़ की सात नंबर जेल की 13 फीट ऊंची दीवार में 2-2 फीट के दो छेद किए और वहां से निकलकर आठ नंबर की जेल में आ गए। इसके बाद वहां की 16 फीट ऊंची दीवार को कूदकर दोनों नाले के पास पहुंच गए। 

उपराज्यपाल नजीब जंग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएम अंकुर गर्ग को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और उन्‍हें एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने भी तिहाड़ जेल प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि तिहाड़ से कैदियों के भागने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले चार्ल्स शोभराज और फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा भी तिहाड़ से भाग चुके हैं। 

दिल्‍ली के प्रशासन पर नियंत्रण को लेकर उपराज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही खींचतान के बीच तिहाड़ से कैदियों के फरार होने का यह मामला राजनैतिक तौर पर भी तूल पकड़ सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad