पीएम मोदी महिला दिवस के मौके पर गुजरात की महिला सरपंचों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उक्त महिला ने पीएम के सामने ही जमकर विरोध किया।
महिला ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। महिला का आरोप है कि अपनी समस्याओं को लेकर वो पीएमओ के कई चक्कर लगा चुकी है, मगर उसकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही है। मंच के सामने ही हंगामा कर रही महिला को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी महिला सरपचों को संबोधित करते इसके पहले ही उनके सामने गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली महिला जिसका नाम शालिनी बताया जा रहा है, उसने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री महिलाओं के कार्यक्रम में मंच पर बैठे थे। एक महिला मंच के ठीक सामने जाकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगी। महिला का बार बार आरोप लगा रही थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय उनकी शिकायतों को सुनता नहीं है। हिरासत में लेने के बाद महिला को पुलिस कार्यक्रम से बाहर ले गई।