Advertisement

आसाराम, राधे मां, निर्मल बाबा समेत ये हैं देश के 14 ‘फर्जी बाबा', देखिए लिस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'संत' की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है। जिससे गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अब किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आंकलन करने के बाद ही यह उपाधि दी जाएगी।
आसाराम, राधे मां, निर्मल बाबा समेत ये हैं देश के 14 ‘फर्जी बाबा', देखिए लिस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। इलाहाबाद में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में इन बाबाओं की लिस्ट जारी की गई।

एएनआई के मुताबिक, इनमें आसाराम, गुरमीत राम रहीम, राधे मां, निर्मल बाबा समेत, रामपाल समेत14 बाबाओं के नाम हैं।


देखिए ये लिस्ट-

1. आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

2. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

3. गुरमीत राम रहीम सिंह

4. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

5. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

6. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा

7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

8. ओम नमः शिवाय बाबा

9. स्वामी असीमानंद

10. रामपाल

11. नारायण साईं

12. आचार्य कुशमुनि

13.मलखान सिंह

14.वृहस्पति गिरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'संत' की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का फैसला किया है। जिससे गुरमीत राम रहीम सिंह जैसे लोगों को इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए। अब किसी व्यक्ति की पड़ताल करने और उसका आंकलन करने के बाद ही यह उपाधि दी जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि संतों के बीच यह भावना है कि एक या दो धार्मिक नेताओं के गलत कामों की वजह से पूरे समुदाय की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'यह उपाधि देने से पहले अखाड़ा परिषद यह भी देखेगी कि व्यक्ति कि जीवनशैली किस तरह की है।' अखाड़ा परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि एक संत के पास नकदी या उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक से पहले परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जान से मारने की धमकी मिली. अखाड़ा परिषद की बैठक से एक दिन पहले गिरि ने फोन पर खुद को जान से मारे जाने की मिल रही धमकी के बारे में बताया। इस संबंध में उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad