Advertisement

भोपाल मुठभेड़ का मामला, एएमयू के छात्र संघ ने जांच की मांग की

अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी :एएमयू: के छात्र संघ ने भोपाल में सिमी के आठ कार्यकर्ताओं के जेल तोड़ने के बाद मारे जाने की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले में न्यायिक जांच की मांग की। एएमयू के एक पदाधिकारी ने बताया कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे ज्ञापन में एएमयू छात्र संघ ने भोपाल मुठभेड़ मामले में उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की।
भोपाल मुठभेड़ का मामला, एएमयू के छात्र संघ ने जांच की मांग की

सोमवार को इस खबर के सामने आते ही यूनीवर्सिटी परिसर में आक्रोश पनप गया, लेकिन मंगलवार को होने वाले वार्षिक दीक्षांत समारोह के मद्देनजर की गई व्यवस्था के चलते अधिकारी परिसर में किसी भी रूप में असंतोष बढ़ने पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। बहरहाल, नारे लगाते छात्राें ने जुलूस निकाला जिसने सर सैयद गेट पर रैली का रूप ले लिया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने आरोप लगाया कि जब से राजग सरकार सत्ता में आई है मुस्लिमों को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम सभी आतंकवादियों के खिलाफ हैं लेकिन आतंक के खिलाफ लड़ाई सभी वर्गों को एकजुट कर लड़ी जानी चाहिए ना कि सिर्फ खास वर्ग के लोगाें को निशाना बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बेकसूर लोगों को निशाना बनाकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad