सोमवार को इस खबर के सामने आते ही यूनीवर्सिटी परिसर में आक्रोश पनप गया, लेकिन मंगलवार को होने वाले वार्षिक दीक्षांत समारोह के मद्देनजर की गई व्यवस्था के चलते अधिकारी परिसर में किसी भी रूप में असंतोष बढ़ने पर लगाम लगाने में कामयाब रहे। बहरहाल, नारे लगाते छात्राें ने जुलूस निकाला जिसने सर सैयद गेट पर रैली का रूप ले लिया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने आरोप लगाया कि जब से राजग सरकार सत्ता में आई है मुस्लिमों को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम सभी आतंकवादियों के खिलाफ हैं लेकिन आतंक के खिलाफ लड़ाई सभी वर्गों को एकजुट कर लड़ी जानी चाहिए ना कि सिर्फ खास वर्ग के लोगाें को निशाना बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बेकसूर लोगों को निशाना बनाकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही है। भाषा एजेंसी