कासगंज हिंसा मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और गिरफ्तारी की है। इससे पहले पुलिस ने कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूपी पुलिस ने आज राहत कुरैशी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। राहत कुरैशी कासगंज के इस्माइलपुर रोड़ इलाके का निवासी है। इस शक्स को पुलिस ने बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है।
#KasganjViolence: Another man named Rahat Qureshi, resident of Kasganj's Smilpur Road, arrested.
— ANI (@ANI) February 3, 2018
गौरतलब है कि कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलीम को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में तीन भाई सलीम, वासिम और नसीम के मुख्य आरोपी होने की बात कही गई थी। फिलहाल वासिम और नसीम फरार हैं।
सलीम की गिफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था, 'हमनें चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ सलीम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। सलीम की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार होंगें’।