मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से दिव्यांग छात्र अनशन पर हैं। उनसे मिलने के लिए अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है।
अपनी उपेक्षा से व्यथित दृष्टिहीन दिव्यांगों ने शहर के नीलम पार्क के पास छोटे तालाब में उतर कर 'जल सत्याग्रह' शुरू कर दिया है। दिव्यांगों का आरोप है कि सरकार दृष्टिहीन युवकों के लिए रोजगार देने से कतरा रही है।
Bhopal: Visually impaired students held 'Jal Satyagraha' in a pond near Neelam Park earlier today demanding employment from the state government #MadhyaPradesh pic.twitter.com/RcNloCIpcX
— ANI (@ANI) December 26, 2017
इसके अलावा दिव्यांगों के लिए प्रदेश भर में छात्रावास की कमी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दिव्यांगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है उनका अनशन जारी रहेगा।