किसान नेताओं द्वारा शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर पर हुई लंबी बैठक में किसी प्रकार का नतीजा नहीं निकला। इसके बाद किसान आंदोलन की कार्ययोजना तय करने के लिए सिंघु बार्डर पर संयुक्त किसान मार्चा ने आज यानी शनिवार को अहम बैठक का आयोजन किया है। इसमें किसान आंदोलन को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी की हमारी मांग भारत सरकार से है। बातचीत अभी शुरू हुई है, हम देखेंगे कि यह कैसे चलता है। हम आज कोई रणनीति विकसित नहीं करेंगे, हम केवल चर्चा करेंगे कि आंदोलन कैसे आगे बढ़ता है।
बता दें कि शुक्रवार देर रात तक चली लंबी बैठक में इस पर कोई सहमति नहीं बन सकी। इस मीटिंग को लेकर हरिणाया के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इतनी लंबी बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी। सरकार ने न तो नर्मी दिखाई न ही गर्मी।