Advertisement

राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी ने तीनों सीट के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

राजस्थान उपचुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। दो लोकसभा सीटों और...
राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी ने तीनों सीट के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

राजस्थान उपचुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को चुनाव होना है।

भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा के मुताबिक, अलवर लोकसभा सीट से श्रम मंत्री जसवंत यादव, अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद स्व. सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से शक्ति सिंह चुनाव लड़ेंगे।

उधर, कांग्रेस ने पहले ही अलवर से डॉ. करण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा पर उम्मीदवारों को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। वैसे उम्मीद है कि अब जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है तो कांग्रेस जल्द ही इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी।

अलवर लोकसभा सीट महंत चांदनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। वहीं भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के बाद निधन हो जाने से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था। उपचुनाव की खास बात यह रहेगी अलवर से दो यादवों के बीच मुकाबला होगा।

चुनाव आयोग ने दस जनवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि रखी है। इस कारण अब मुकाबले में आने के लिए कांग्रेस को भी जल्द से जल्द अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad