Advertisement

सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव से फिर की पूछताछ

दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल के कार्यालय भवन में छापेमारी को लेकर आलोचनाओं से घिरी सीबीआई ने कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा है कि सभी जब्त फाइलों की सूची अदालत को सौंपी जाएगी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केजरीवाल के प्रधान सचिव से आज फिर पूछताछ की।
सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव से फिर की पूछताछ

सीबीआई की प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, सीबीआई ने सभी 14 जगहों पर छापेमारी के दौरान कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में बरामदगी की। छापेमारी सह जब्ती के ब्यौरे को सक्षम अदालत के समक्ष रखा जाएगा। सीबीआई के सूत्राें ने दावा किया कि उसने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार से कुछ दस्तावेज बरामद किए जो उनके करीब 28 लाख रूपये के बैंक खातों से जुड़े हुए हैं। कुमार पर एक निजी कंपनी को सरकारी ठेके दिलाने में कथित तौर पर पक्षपात करने के आरोप हैं। सूत्राें ने दावा किया कि आईसीएसआईएल के पूर्व एमडी एके दुग्गल के पास से करीब 1.66 करोड़ रूपये के सावधि जमा से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए।

सीबीआई ने राजेंद्र कुमार से आज सुबह दूसरे दौर की पूछताछ की। वह सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर सीबीआई भवन पूछताछ के सिलसिले में पहुंचे। उनके और छह अन्य के खिलाफ सीबीआई ने 14 दिसम्बर को मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने कुमार से कल रात करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले सीबीआई के कर्मियों ने दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की थी जिसको लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था।

सीबीआई ने कल दिल्‍ली और उत्तरप्रदेश में कुमार से जुड़े 14 स्थानों पर छापेमारी की थी जिनमें राजेंद्र कुमार का आवास भी शामिल है। सीबीआई ने दावा किया है इस छापेमारी में करीब 16 लाख रूपये बरामद हुए जिसमें 2.4 लाख नकद हैं। तीन लाख रूपये मूल्य का विदेशी मुद्रा भी कुमार के आवास से जब्त हुई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad