Advertisement

तृणमूल सीडी कांड पर आला नेताओं की चुप्पी से बंगाल भाजपा में असमंजस

तृणमूल कांग्रेस घूसकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय नेताओं की चुप्पी के चलते बंगाल के भाजपाई असमंजस में हैं। घूसकांड के मुद्दे को भुनाने के लिए क्या योजना बनाई जाए- इसके लिए वे आलाकमान का मुंह जोह रहे हैं। इस मुद्दे पर न तो अब तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कोई बयान आया है और न ही अरुण जेटली, राजनाथ सिंह या फिर कैलाश विजयवर्गीय।
तृणमूल सीडी कांड पर आला नेताओं की चुप्पी से बंगाल भाजपा में असमंजस

जिस दिन दिल्ली में सीडी जारी की जा रही थी, बंगाल भाजपा ने अपने मुख्यालय में साथ-साथ सीडी दिखाई थी। बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने इस मुद्दे पर सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। लेकिन इस मांग को लेकर केन्द्रीय स्तर पर या संसद और संसद के बाहर भाजपा का कोई बयान नहीं आया। सिद्धार्थ नाथ सिंह दिल्ली लौटकर अमित शाह से मिले। अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अन्य कई नेताओं से मिलकर तृणमूल सीडी कांड को लेकर सीबीआई जांच के बारे में बात कर चुके हैं। इस मुद्दे पर शिकायत को जांच के लिए संसद की एथिक्स कमेटी में भेजने के अलावा और कोई बात नहीं हुई है।

दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक कारणों से भाजपा इस मुद्दे पर बंगाल के बाहर मुखर नहीं होना चाहती। प्रधान प्रतिपक्ष कांग्रेस को मानती है पार्टी। बंगाल में कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी है। दूसरे, केन्द्रीय स्तर पर भाजपा को उम्मीद है कि जरूरत पड़ने पर राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस साथ दे देगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad