लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज देशभर में इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्र गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग करते हुए 'मौन व्रत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी राज्यों में राजभवनों के बाहर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच कांग्रेस नेता इकट्ठे होकर मौन रखेंगे।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'मौन व्रत' को लेकर लखनऊ के सभी पदाधिकारियों को सोमवार सुबह 9 बजे तक प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे के लिए कहा है। इसके बाद प्रियंका गांधी 10 बजे से 'मौन व्रत' की शुरुआत करेंगी जो तीन घंटों तक चलेगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे राजभवन पर लखीमपुर घटना के विरोध में मौन व्रत रखेंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस आज राजभवन के बाहर सुबह 9.30 बजे प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि वाराणसी में किसान न्याय रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने दो टूक कहा था कि लखीमपुर खीरी मामले में जब तक गृहराज्यमंत्री (अजय मिश्रा) का इस्तीफा नहीं होता, हम लड़ते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कृषि कानून, किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी की घटना, रोजगार, हाथरस की घटना और दूसरे मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा था।