एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर संसद परिसर में कुछ सांसदों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन भी किया। जिनमें सांसद धर्मवीर गांधी, मोहम्मद सलीम, के.सी. त्यागी आदि थे। इस विवाद पर भगत सिंह के भतीजे प्रो.जगमोहन सिंह का कहना है कि भाजपा पंजाब के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनका यह भी कहना है कि पार्टी की यह सोच उनकी तंगदिली दर्शाती है।
गौरतलब है कि दोनों राज्यों के बीच चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को लेकर खींचतान जारी है। पंजाब सरकार इसका नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखना चाहती है जबकि हरियाणा सरकार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक और भाजपा नेता मंगल सैन के नाम पर रखना चाहती है।