Advertisement

पद्मावती का हिस्सा होने पर गर्व, फिल्म की रिलीज कोई नहीं रोक सकता: दीपिका पादुकोण

फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर छिड़े विवाद के बीच फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका...
पद्मावती का हिस्सा होने पर गर्व, फिल्म की रिलीज कोई नहीं रोक सकता: दीपिका पादुकोण

फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर छिड़े विवाद के बीच फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने कहा है कि कोई भी चीज इस फिल्म के प्रसारण पर रोक नहीं लगा सकती।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने कहा, 'हम जिसके प्रति जवाबदेह हैं, वह सिर्फ सेंसर बोर्ड है। मैं जानती हूं और मेरा विश्वास है कि इस फिल्म की रिलीज को कोई रोक नहीं सकता।' दीपिका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट बताता है कि यह सिर्फ पद्मावती की बात नहीं है। हम इससे कहीं बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस बीच भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने दीपिका की डच नागरिकता का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा है। स्वामी ने ट्वीट कर कहा, 'अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमें पिछड़ेपन को लेकर लेक्चर दे रही हैं! यह देश तभी विकास कर सकता है, जब उनकी नजर में वह पीछे जा रहा हो।'

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Cine actress Deepika Padukone giving us lecture on regression!! Nation can progress only when it is regression from her perspective.</p>&mdash; Subramanian Swamy (@Swamy39) <a href="https://twitter.com/Swamy39/status/930360042867404801?ref_src=twsrc%5Etfw">November 14, 2017</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

पद्मावती के विरोध को लेकर दीपिका ने कहा, 'यह डराने वाला है, निसंदेह बहुत भयभीत करने वाला है। हमने खुद को कैसा बना लिया है? एक राष्ट्र के तौर पर हम कहां पहुंच गए हैं?' पद्मावती संजय लीला भंसाली की ऐसी तीसरी फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने उनके डायरेक्शन में काम किया है। इससे पहले दीपिका ने उनके साथ गोलियों की रासलीला, रामलीला और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बाजीराव मस्तानी में उनके साथ काम किया है।

दीपिका ने कहा, 'एक महिला के तौर पर मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है। इस कहानी के बारे में जो बताने की जरूरत है, वह बताना चाहिए।'

वहीं सलमान खान समेत कई फिल्म संगठनों ने फिल्म का सपोर्ट किया है। भंसाली के साथ 'हम दिल दे चुके' सनम जैसी हिट फिल्म दे चुके सलमान खान ने भंसाली को सपोर्ट करते हुआ कहा है, ‘संजय लीला भंसाली अच्छी फिल्में बनाते हैं और उनकी फिल्म में कुछ गलत नहीं होता। बिना फिल्म देखे भला कोई कैसे फैसला ले सकता है कि फिल्म में क्या गलत दिखाया गया है।‘

गौरतलब है कि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म में कहानी को तोड़मरोड़कर पेश करने और रानी पद्मावती को अपमानित करने का आरोप लगाया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad