डेरा सच्चा सौदा की हनीप्रीत को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में पुलिस ने छापेमारी की है।
लेकिन हनीप्रीत की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है। मंगलवार दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई हुई। इस याचिका में हनीप्रीत ने पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान का खतरा बताया है।
मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
#FLASH: Delhi High court reserves its order on #Honeypreet's bail plea
— ANI (@ANI) September 26, 2017
इस याचिका में हनप्रीत के वकील ने कहा, हनीप्रीत का घर दिल्ली में ही है। उसको गिरफ्तारी का खतरा है।
Honeypreet's Case in Delhi HC: Honeypreet's lawyer responding to HC's query said- 'she has house in Delhi& has apprehension to be arrested.'
— ANI (@ANI) September 26, 2017
कोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा, 'यह याचिका उनके अधिकार क्षेत्र में कैसे आती है?'
Delhi HC during the hearing on #Honeypreet's bail plea asked her lawyer- 'how does this application comes under jurisdiction of Delhi HC?'
— ANI (@ANI) September 26, 2017
वकील प्रदीप आर्या ने कहा कि यदि कोर्ट कहे तो वह हनीप्रीत को 2 घंटे में पेश कर सकते हैं। जस्टिस संगीता धीगड़ा ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की। दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में हनीप्रीत ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार है। हरियाणा में उसकी जान को खतरा है।