Advertisement

डेरा समर्थकों ने शुरू की हिंसा, सिरसा में दो गाड़ियों में लगाई आग

डेरा प्रमुख को दोषी ठहराने के बाद भी समर्थकों ने हिंसा फैलाई थी, जिसमें 36् लोग मारे गए थे।
डेरा समर्थकों ने शुरू की हिंसा, सिरसा में दो गाड़ियों में लगाई आग

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर आज 15 साल पुराने रेप केस में फैसला आ चुका है। गुरमीत को रोहतक जेल में बिठाई गई विशेष सीबीआई अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ्‍ा ही खबर आ रही है कि डेरा समर्थकों ने फिर से हिंसा शुरू कर दी है। एएनआई के मुताबिक, सिरसा में डेरा समर्थकों ने दो गाड़ियां जला दी हैं। इससे पहले डेरा प्रमुख को दोषी ठहराने के बाद भी समर्थकों ने हरियाणा में हिंसा फैलाई थी, जिसमें 36 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad