Advertisement

बीफ पर बोले कलराज मिश्र, खूब खाओ लेकिन हल्‍ला मत करो

बीफ को लेकर छिड़ी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का क‍थित बयान सामने आया है कि बीफ खाना है तो अगर खूब खाओ लेकिन इसका प्रचार मत करो। जो यह पसंद नहीं करते उन्हें उस बारे में क्यों बताया जाए?
बीफ पर बोले कलराज मिश्र, खूब खाओ लेकिन हल्‍ला मत करो

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस के मुताबिक, कलराज मिश्र ने कहा है कि अगर कोई बीफ खाना चाहता है तो व्यक्तिगत स्तर पर बिल्कुल सही है, लेकिन उसका प्रचार करके किसी की भावनाएं भड़काना ठीक नहीं है। अगर लोग बीफ खाते हैं तो कोई उन्हें कैसे रोक सकता है? हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीफ खाने वाला व्यक्ति बहुसंख्यक आबादी की भावनाएं भड़काने के लिए इस बात का प्रचार करता है तो वह गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीफ का मुद्दा समाज को विपरीत दिशा में ले जा रहा है और यह खतरनाक है। बीफ को लेकर उन्होंने कहा, आप खाना चाहते हैं खूब खाइए लेकिन दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखें। जो यह पसंद नहीं करते उन्हें उस बारे में क्यों बताया जाए। गोहत्या और बीफ को लेकर मचे बवाल पर कलराज मिश्र ने कहा कि ये मुद्दे सिर्फ नफरत को भड़काएंगे। ऐसी बातें सिर्फ समाज को बांटने का काम करेंगी। कलराज ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद इस मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं तो यूपी में भी कई पार्टियां हैं जो भाजपा के खिलाफ माहौल बनना चाहती हैं। 

हालांकि, कलराज मिश्र के करीबी लोगों का कहना है कि बीफ के बारे में उन्‍होंने यह बात जम्‍मू-कश्‍मीर के विधायक राशिद इंजीनियर राशिद की बीफ पार्टी के संदर्भ में कही थी। उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। गाैरतलब है कि बीफ पर कलराज मिश्र का यह कथित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडि‍या पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। गौर करने वाली बात यह है कि गोहत्‍या और बीफ को लेकर भाजपा से जुड़े लोगों की अभी तक की बयानबाजी के विपरीत कलराज मिश्र ने बीफ को लेकर अपेक्षाकृत लचीले रुख का परिचय दिया है। इसलिए वह कट्टरवादी हिंदू संगठनों के निशाने पर आ सकते हैं। 

नेताओं की बयानबाजी से घिरी मोदी सरकार 

मंत्रियों और भाजपा नेताओं की बेतुकी बयानबाजी से परेशान मोदी सरकार ने नेताओं को साेच-समझकर बोलने की नसीहत दी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वीके सिंह की कुत्ता संबंधी टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हम यह कह कर बच नहीं सकते कि बयान की गलत तरीके से पेश किया गया। सत्‍ताधारी पार्टी के लोग होने के नाते हमें अपने विचार रखते हुए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी बेतुकी बयानबाजी करने वाले नेताओं को फटकार लगा चुके हैं। गौरतलब है कि फरीदाबाद में दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना के बारे में पूछे जाने पर वीके सिंह ने कहा था कि अगर कोई कुत्‍ते को पत्‍थर मारे दे तो सरकार को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने विवादित बयान दिया था कि उत्‍तर भारतीयों को कानून तोड़ने में मजा आता है। अब बीफ पर कलराज मिश्र का विवादित बयान भाजपा और संघ के भीतर भी घमासान मचा सकता है। 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad