पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता जॉय बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी की मुट्ठी में होने संबंधी बयान को आयोग ने गंभीरता से लिया है। आज आयोग ने इस बारे में जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी किया और 25 सितंबर तक चुनाव आयोग के सामने जवाब दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि जॉय बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अब चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के नियंत्रण में है और पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल के चुनाव में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए। बनर्जी के बयान के पहले हिस्से को आयोग ने गंभीरता से लिया और अमित शाह को इस बारे में जवाब देने को कहा है।