Advertisement

कश्‍मीरी नेता शब्‍बीर शाह पर ईडी का शिकंजा, समन भेजा

हवाला से जुड़े करीब 10 साल पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कश्‍मीर के अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह को एक बार फिर समन भेजा है।
कश्‍मीरी नेता शब्‍बीर शाह पर ईडी का शिकंजा, समन भेजा

नई दिल्‍ली। कश्‍मीर के अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस साल पुराने हवाला के एक मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है। शाह पर आतंकी संगठनों के लिए हवाला के जरिये पैसे लेने का आरोप है। गौरतलब है कि कल ही पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के बुलावे पर नई दिल्‍ली पहुंचे शब्‍बीर शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्‍हें दक्षिण दिल्‍ली के एक गेस्‍ट हाउस में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, शाह को इसी सप्‍ताह ईडी के दिल्‍ली क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया गया है। उन्‍हें दक्षिण दिल्ली के उस गेस्टहाउस में ही समन भेजा गया है 

हवाला से जुड़ा यह मामला करीब एक दशक पुराना है। ईडी इस मामले में शब्‍बीर शाह को दो बार पहले भी समन भेज चुका है। वर्ष 2005 में दिल्‍ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने मोहम्‍मद असलम वानी नाम के एक कथित हवाला डीलर को गिरफ्तार किया था, जिसने शब्‍बीर शाह को सवा दो करोड़ रुपये पहुंचाने का दावा किया था। हालांकि, शाह ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया था।

फिलहाल जमानत पर चल रहे वानी को भी ईडी ने तलब किया है। ईडी ने उसके और शाह के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। वानी को 26 अगस्त, 2005 को कथित तौर पर पश्चिम एशिया से हवाला नेटवर्क से आए 63 लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने दावा किया था कि 50 लाख रुपये शब्‍बीर शाह और 10 लाख रुपये श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के क्षेत्राीय कमांडर अबू बाकर को दिए जाने थे, वहीं बाकी धन उसका कमीशन था। श्रीनगर के रहने वाले वानी ने यह दावा भी किया कि उसने शाह और उनके परिजनों को कई किश्तों में करीब 2.25 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 

पुलिस के मुताबिक, अपने रिश्तेदार फिरोज मट्टू के साथ कंप्यूटर की दुकान चलाने वाला वानी 2004 में शाह के संपर्क में आया था जब उसने शाह को एक कंप्यूटर भेजा था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad