त्यागी गुरुवार सुबह 11 बजे से ठीक पहले एजेंसी के जोनल कार्यालय में पहुंचे। एजेंसी के सूत्राें ने कहा कि उनसे पूछताछ की जाएगी और धन शोधन रोकथाम कानून पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
सीबीआई ने भी इस मामले में पिछले तीन दिन तक भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख से पूछताछ की थी। यह पहली बार है, जब वायुसेना के पूर्व प्रमुख कोे प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। एजेंसी सूत्राें ने पहले संकेत दिया था कि इटली के मिलान की अदालत के हालिया फैसले को देखते हुए त्यागी से पूछताछ जरूरी है। इटली की अदालत ने इतालवी रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र की बड़ी कंपनी फिनमेकेनिका के पूर्व प्रमुख जी. ओरसी और कंपनी के पूर्व प्रमुख ब्रूनो स्पैगनोलिनी को भारत को वीवीआईपी उद्देश्यों के लिए एक दर्जन अागस्टा वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर बेचने में भ्रष्टाचार के आरोपों का दोषी ठहराया था। वायुसेना के पूर्व प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने कथित वीवीआईपी हेलीकाॅप्टरों की उंचाई कथित तौर पर कम करवा दी ताकि अागस्टावेस्टलैंड को निविदाओं में शामिल किया जा सके।
3600 करोड़ रूपए के वीवीआईपी हेलीकाॅप्टर सौदे पर ईडी ने त्यागी से की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने 3600 करोड़ रूपए के वीवीआईपी हेलीकाॅप्टर सौदे मामले में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी से आज पूछताछ की। कुछ ही दिन पहले सीबीआई ने त्यागी से पूछताछ की थी।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement