Advertisement

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में सात जगह ईडी की रेड, नवाब मलिक के अंडर आता है मंत्रालय

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। वक्फ बोर्ड जमीन...
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में सात जगह ईडी की रेड, नवाब मलिक के अंडर आता है मंत्रालय

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुणे में सात जगहों पर छापे मारे। बता दें कि वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ऐसे वक्त में की जा रही है जब एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी और जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक के बाद एक निशाना साध रहे हैं। नवाब मलिक ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए थे।

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को 'मानहानिकारक और झूठे आरोपों' के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये की भी मांग की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad