मुंबई में एलफिंस्टन ब्रिज हादसे के बाद एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर शर्म से सिर झुक गया। मगर बाद में पता चला कि मामला वैसा नहीं है, जैसा समझा जा रहा था।
द हिंदू के मुताबिक, एक वीडियो में ये बात सामने आई है कि घटना के बाद पुल की सीढ़ियों के किनारे खड़े एक शख्स ने शवों के बीच दबी एक महिला के साथ छेड़छाड़ की।
लेकिन बाद में पता चला कि दरअसल वह व्यक्ति महिला से छेड़छाड़ नहीं बल्कि उसे बचाने की कोशिश कर रहा। केवल 8 सेकेंड के वीडियो के देखने से यह गलतफहमी हुई कि महिला के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। बाद में 40 सेंकड के पूरे वीडियो से तस्वीर साफ हुई कि वह व्यक्ति उक्त महिला की जान बचाने की कोशिश कर रहा था। द हिंदू ने अपने भूल मानते हुए इस स्टोरी को हटा दिया है। इस मामले में प्रेस काउंसिल ने अखबार को कारण बताओ नोटिस भेजा है।