कोअलिशन फाॅर न्यूक्लियर डिस्आर्मामेंट एंड पीस (सीएनडीपी) ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड पर जब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे तब जैतापुर के किसान और मछुआरे उनके दौरे का पूरे हफ्ते विरोध करेंगे क्योंकि जैतापुर में प्रस्तावित परियोजना के लिए फ्रांस से आयात किए जा रहे परमाणु रियेक्टरों से उनकी जिंदगी पर खतरा है।
सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राॅय, ग्रीनपीस इंडिया की प्रिया पिल्लै और सीएनडीपी के कुमार सुंदरम ने दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए यह जानकारी दी है। सीएनडीपी की ओर से कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे लेकिन नई दिल्ली से 1,800 किलोमीटर दूर जैतापुर में किसान और मछुआरे ओलांद के दौरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे क्योंकि भारत फ्रांस से जिन परमाणु रिएक्टरों का आयात कर रहा है, उनसे उनकी जिंदगियों, आजीविका और स्थानीय पारिस्थितिकी पर खतरा है।