गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए 7 साल के मासूम प्रद्युमन की हत्या के बाद शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की। खट्टर को देखकर प्रद्युमन की मां रो-रो कर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रही थीं।
मृतक की माता से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने मीडिया को बताया कि हरियाणा पुलिस बहुत अच्छे से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, लेकिन बहुत से लोगों की मांग है कि इस जांच को सीबीआई को सौंपा जाए। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होगी।
खट्टर ने बताया कि हरियाणा सरकार रेयान स्कूल को 3 महीने के लिए टेकओवर करेगी। जिला उपायुक्त इसकी देखरेख करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के लिए नियम बनाया जाएगा जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देशभर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और लागू करने वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।
बुधवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बच्चों की सिक्युरिटी के मद्देनजर स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई 7 साल के बच्चे की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
वहीं, इससे पहले सोमवार को ही गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल में छात्र की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, हरियाणा के डीजीपी, सीबीआई और सीबीएसई को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।
Haryana CM ML Khattar meets mother of 7-year-old #Pradyuman who was killed in Gurugram's #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/2zMU4WbJXs
— ANI (@ANI) September 15, 2017
This case is handed over to CBI for investigation: Haryana CM ML Khattar on 7-year-old #Pradyuman murder pic.twitter.com/NVN7WWnkVY
— ANI (@ANI) September 15, 2017
State Govt will take over the school management for 3 months: Haryana CM ML Khattar #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/qEH7BEgGxj
— ANI (@ANI) September 15, 2017