केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को मणिपुर की राजधानी इंफाल में उस समय एक महिला यात्री के गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वीआईपी मूवमेंट की वजह से उसकी फ्लाइट में देरी हो रही थी। पेशे से डॉक्टर यह महिला इस बात को लेकर मंत्री पर चीख पड़ी। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
महिला को अपने किसी करीबी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए समय पर घर पहुंचना चाह रही थी। मंत्री अल्फोंस को यहां विमान पकड़ना था और इसकी वजह से महिला की फ्लाइट समेत अन्य उड़ानों में कथित रूप से देर हो रही थी।
महिला ने जब मंत्री को वहां आते देखा तो वह फौरन उनके पास पहुंच गई। उन्होंने तेज आवाज में कहा, 'मैं एक डॉक्टर हूं, कोई नेता नहीं। मुझे 2:45 बजे पटना जाना था, यह तय समय था। मैंने अपने परिवारवालों को भी इसकी जानकारी दे दी थी।' महिला ने कहा, 'मेरे घर में जो शव है, वह ज्यादा देर होने पर खराब हो जाएगा और इससे बदबू आएगी। मैं डॉक्टर हूं, मैं जानती हूं।'
WATCH:Angry passenger shouts at Union Minister KJ Alphons at Imphal Airport after flights were delayed due to VVIP arrival schedule #Manipur pic.twitter.com/0EWHjIA30n
— ANI (@ANI) November 22, 2017
असल में इस महिला का नाम डॉक्टर निराला है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि सबकी अपनी लाइफ है। सबका अपना टाइम है। किसी एक के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। यह (वीआईपी कल्चर) खत्म होना चाहिए।
Sabki apni life hai, sabka apna time hai. Kisi ek liye aisa nahi karna chahye. This (VVIP culture) should be stopped: Dr. Nirala, woman who shouted at KJ Alphons at Imphal Airport pic.twitter.com/uw7O9Nizl2
— ANI (@ANI) November 22, 2017
महिला ने कहा, 'मैं इंतजार कर रही थी और रो रही थी इसीलिए मैं मंत्री के पास गई, यह सोचते हुए कि एक मंत्री सब कुछ कर सकता है।'
I was waiting and crying so I approached the Minister (KJ Alphons), thinking a Minister can do everything: Dr. Nirala, woman who shouted at KJ Alphons at Imphal Airport pic.twitter.com/fxI6IDyNKW
— ANI (@ANI) November 22, 2017
वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा, 'यह कोई विवाद का विषय नहीं है। मैंने उस महिला को परेशानी में देखा। उसने कहा कि उसे पटना में एक अंतिम संस्कार में जाना है।'
I don't think there is any controversy at all. I saw this lady in distress & I went up to talk to her, she said she has to attend a funeral in Patna,
— ANI (@ANI) November 22, 2017
I told her that there is a protocol when President is landing no flight can take off: KJ Alphons on Imphal Airport incident pic.twitter.com/8hWG3azhq4
अल्फोंस ने वीआईपी प्रोटोकॉल के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा किसी मंत्री के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है।
Apart from Prime Minister & President there is no protocol for any minister. She (woman in video) had to talk to someone, It is fine with me that she vented her anger on me: Union Minister KJ Alphons on Imphal Airport incident pic.twitter.com/XQ6iAypUJo
— ANI (@ANI) November 22, 2017
वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों में एक त्योहार, एक डेवलपमेंट समिट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा के चलते एयरपोर्ट पर 'वीआईपी मूवमेंट' था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के विमान की उड़ान की वजह से तीन फ्लाइटों में करीब दो घंटे की देरी हुई।'