न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेनामी संपत्ति मामले में सोमवार को आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ फाइनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है। इससे पहले मनी लॉन्डिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 सितंबर को लालू यादव की बेटी और दामाद शैलेश कुमार के बिजवासन स्थित फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया था।
#FLASH Income Tax Department issues final attachment order against Lalu Yadav's daughter Misa Bharti and her husband Shailesh Kumar. pic.twitter.com/QhCMy1nVpl
— ANI (@ANI) September 11, 2017
ईडी का मानना है कि 800 करोड़ रुपयों के काले धन को फर्जी कंपनियां (शैल कंपनी) बनाकर व्हाइट मनी में बदला गया है। इन्हीं पैसों से दिल्ली में मीसा भारती और उनके पति के नाम तीन प्रॉपर्टी खरीदी गई है जिनकी कीमत करोड़ो में है।
बता दें कि मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है। जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने मीसा भारती के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली की जिस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया है उसकी कीमत करोड़ों में है।