Advertisement

बेनामी संपत्ति मामला: मीसा और पति शैलेश के खिलाफ IT ने जारी किया फाइनल अटैचमेंट ऑर्डर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के खिलाफ फाइनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है।
बेनामी संपत्ति मामला: मीसा और पति शैलेश के खिलाफ IT ने जारी किया फाइनल अटैचमेंट ऑर्डर

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेनामी संपत्ति मामले में सोमवार को आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ फाइनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है। इससे पहले मनी लॉन्डिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 सितंबर को लालू यादव की बेटी और दामाद शैलेश कुमार के बिजवासन स्थित फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया था।

 

ईडी का मानना है कि 800 करोड़ रुपयों के काले धन को फर्जी कंपनियां (शैल कंपनी) बनाकर व्हाइट मनी में बदला गया है। इन्हीं पैसों से दिल्ली में मीसा भारती और उनके पति के नाम तीन प्रॉपर्टी खरीदी गई है जिनकी कीमत करोड़ो में है।

बता दें कि मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है। जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने मीसा भारती के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली की जिस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया है उसकी कीमत करोड़ों में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad