Advertisement

केजरीवाल कहें कि वह अकबर रोड का नाम बदलने के पक्ष में नहीः जस्टिस सच्चर

वीके सिंह द्वारा अकबर रोड का नाम बदल कर महराणा प्रताप रोड करने के बयान पर जस्टिस राजेंद्र सच्च ने लिखा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र
केजरीवाल कहें कि वह अकबर रोड का नाम बदलने के पक्ष में नहीः जस्टिस सच्चर

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह द्वारा दिल्ली की सड़क अकबर रोड का नाम बदल कर महाराणा प्रताप रोड करने का बयान जारी करने के बाद से पक्ष-विपक्ष में तमाम तरह के बयान आ रहे हैं। सोशल मीडिया में भी अकबर के दौर के सिक्कों का हवाला देकर बताया जा रहा है किस तरह से उनमें हिंदू देवी-देवताओं को जगह मिली हुई थी। इसी बहस को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ट न्यायविद् और दिल्ली उच्च न्यायालय के जज रह चुके जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखा जिसमें इस पूरे प्रकरण में आम आदमी पार्टी की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

जस्टिस सच्चर ने पूछा है कि पिछली बार जब दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड किया गया था जो नई दिल्ली की जिस म्यूनिसपल कमेटी में यह निर्णय लिया गया था उसमें दो या तीन विधायक आप पार्टी के थे। जस्टिस सच्चर ने कहा कि कि इस कमेटी के अध्यक्ष भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ही थे। जस्टिस सच्चर का कहना है कि जैसे पिछली बार आप की सहमति से औरंगजेब रोड का नाम बदला गया क्या वैसे ही इस बार भी तो नहीं किया जाएगा। जस्टिस सच्चर ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह पत्र इसलिए लिखा है ताकि वह पहले से अपना रूख स्पष्ट करें। मैं नहीं चाहता कि सड़कों के नाम पर हो रही सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ाया जाए। मुझे लगता है कि बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्पष्ट तौर पर कहें कि वह अकबर रोड का नाम बदलने के पक्ष में नहीं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad