तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता मंगलवार सुबह संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने मांग रखी है कि फिनांशियल रिज्योलूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस (एफआरडीआई) विधेयक को वापस लिया जाए। ये लोग गले में पोस्टर डालकर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।
इस साल अगस्त में संसद में पेश किया गया वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह इसका विवादास्पद बेल-इन क्लॉज है।
एफआरडीआई बिल का उद्देश्य वित्तीय संस्थानों जैसे कि बैंक, बीमा कंपनियों, गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं (एनबीएफसी) कंपनियों और स्टॉक एक्सचेंज जैसे संस्थानों की दिवालिया होने के मामले में देख-रेख के लिए एक ढांचा तैयार करना है।
गौरतलब है कि इस बिल को सबसे पहले इस साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था।
Delhi: Leaders of Trinamool Congress hold protest at Mahatma Gandhi statue in Parliament demanding withdrawal of Financial Resolution and Deposit Insurance (FRDI) Bill. pic.twitter.com/tkE2ORmfOC
— ANI (@ANI) December 19, 2017